लखनऊ: यात्रियों को लखनऊ से रायबरेली लेकर जा रही रोडवेज बस का निगोहा टोल के पहले स्टेरिंग फेल हो गया। हाइवे पर अनियंत्रित होकर बस नीचे खड्डे में जा पलटी। इस दुर्घटना में बस में बैठे 20 यात्री जख्मी हो गए। सूचना पर पहुची निगोहा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला। गम्भीर रूप से जख्मी आधा दर्जन यात्रियों को टोल एम्बुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी बछरांवा भेजा गया। रायबरेली डिपो की महिला बस परिचालक आरती सिह ने बताया कि शुक्रवार सुबह चारबाग से यात्रियों को लेकर बस निकली थी। बस चारबाग से सुबह करीब सात बजे रवाना हुई थी।
आपको बता दें पीजीआई पहुंचने पर बस चालक स्वतंत्र सिह ने बताया कि स्टेरिंग कुछ ढीला लग रहा है। इस पर आरती ने ड्राइवर से कहा कि यदि कोई गड़बड़ी है तो बस किनारे रोक दें। सवारियों को किसी दूसरी बस में बैठा कर भेज दें। इस पर ड्राइवर ने कहा कि रायबरेली तक बस पहुंच जाएगी। यह कह कर उसने बस आगे बढ़ा दी। अचानक निगोहा दखिना टोल से पहले बस अनियंत्रित हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण बस हाइवे के किनारे नाले को फांदते हुए पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। रायबरेली की परिचालक आरती सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके अलावा पूनम पांडे, रामनिवास गुप्ता, महाराज सिंह, विभोर भारद्वाज और पूजा श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हुए। मोहम्मद चांद, राकेश कुमार, चालक स्वतंत्र भारत सिंह भी घायल हुए। इन सभी को बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया।