लखनऊ। किसान आयोग गठन,कर्जमाफी,खेतो की सिंचाई के लिये नि:शुल्क बिजली समेत दस सूत्रीय जनहित की मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश महासचिव रिशी मिश्रा की अगुवाई में शनिवार को मोहनलालगंज ब्लाक से 11दिवसीय किसान युवा पद यात्रा का शुभारम्भ हुआ,पद यात्रा मोहनलालगंज कस्बा,मऊ,धर्मावतखेड़ा,खुजौली, शिवलर होते हुये गोसाईगंज पहुंची।जगह-जगह लोगो ने पद यात्रा में शामिल प्रदेश महासचिव समेत कार्यकर्ताओ का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

भाकियू भानु गुट के प्रदेश महासचिव रिशी मिश्रा ने बताया किसान आयोग के गठन,कर्जमाफी,खेतो की सिचाई के लिये नि:शुल्क बिजली,निजी विद्यालय की धन उगाही बंद कराने व निजी अस्पताओ की धन उगाही पर लगाम लगाये जाने,उ०प्र० में फैले प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाये जाने,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट,पटरी दुकानदार आयोग के गठन समेत विभिन्न जनहित से जुड़ी मांगो को लेकर 11दिवसीय किसान युवा पदयात्रा निकाली जा रही है,मांगो के पूरे ना होने तक यात्रा जारी रहेगी।इन 11दिनो में सरोजनीनगर,महिलाबाद,बीकेटी होते हुये हनुमान सेतु पहुंचेगी,जहां पर यात्रा का समापन किया जायेगा।इस मौके भाकियू भानु गुट के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,मंडल महासचिव निर्मल जीत सिहं,मंडल महासचिव अन्नू गौतम,जिलाध्यक्ष शारदा प्रताप पटेल,पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता,जागेश वर्मा,अनिल वर्मा,संदीप पांडे,अजय तिवारी,केपी यादव समेत सैकड़ो की संख्या में युवा व किसान मौजूद रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *