लखनऊ (जीके न्यूज) । लखनऊ कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन पुलिस ने 100 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन रविवार को वापस लौटाएं तो अपने खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। वापस लौटाए गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 19 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।
डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि दक्षिणी जोन के थाना क्षेत्रो में जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हो रहे थे,उनकी जांच सर्विलांस सेल कर रही थी जिसके तहत सर्विलांस सेल के एक्सपर्ट्रस हर रोज खोये मोबाइलों की लोकेशन खोजने की कोशिश करते थे,उनकी मेहनत रंग लाई और आखिर धीरे-धीरे उन्हें सफलता हाथ लगने लगी,जिसके बाद कुछ ही दिनों में सर्विलांस सेल ने खोये हुए 100 मोबाइल वापस खोज निकाले,रविवार को दक्षिणी जोन कार्यालय में डीसीपी राहुल राज ने मोबाइल खो चुके लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल लौटाए. मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस से कहा कि वह मोबाइल मिलने की उम्मीदें छोड़ चुके थे। मोबाइल बरामद करने वाली टीम को डीसीपी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सर्विलांस टीम के एसआई सुबोध कुमार,हेड कांस्टेबल सौरभ दीक्षित,मंजीत सिहं,सुनील कुमार,रविन्द्र सिहं शामिल रहें ।