लखनऊ : प्रदेश में तबातले का दौर जारी है। शासन ने बुधवार सुबह 8 आइएएस अधिकारियों के उपरांत बुधवार देर रात 15 आइपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार चंद्रकांत मीणा को वाराणसी आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में एएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

इन 15 आइपीएस अफसरों का हुआ तबादला:-
पूनम श्रीवास्तव को आइजी/डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से आइजी, पीटीएस मेरठ, बाबूराम को डीआइजी, अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ से डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, नित्यानन्द राय एसपी, अभिसूचना मुख्यालय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) डीजीपी मुख्यालय में तैनात क‍िया गया है। जबकि मु.नेजाम हसन एसपी, रूल्स एंड मैनुअल को एसपी, पीटीएस मेरठ, सूरज कुमार राय एएसपी, ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट और चन्द्रकान्त मीना एएसपी बरेली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है। अभिषेक भारती एएसपी, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट, मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।

सागर जैन एएसपी मुरादाबाद को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर, सत्यनारायण प्रजापति सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा को एएसपी मुजफ्फरनगर, विवेक चन्द्र यादव एएसपी मेरठ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रीति यादव एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, सरावानन टी सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती म‍िली है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *