लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। सैफई के स्विमिंग पूल का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने उन पर तंज कसा है। उनके इस ट्वीट को एक घंटे में ही करीब तीन हजार लोग लाइक कर चुके हैं जबकि साढ़े पांच सौ से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग अखिलेश के पक्ष और विपक्ष में इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
मा. मुख्यमंत्री जी यदि सैफई के विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं तो उसमें एडमिशन ही क्यों ले रहे हैं, जबकि स्विमिंग में सबसे अधिक बच्चे उनके गोरखपुर से ही हैं।
यदि पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो बिना पानी के तैरना सिखानेवाला ट्रेनिंग कोच ढूँढ कर दें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा,” माननीय मुख्यमंत्री जी यदि सैफई के विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं तो उसमें एडमिशन ही क्यों ले रहे हैं, जबकि स्विमिंग में सबसे अधिक बच्चे उनके गोरखपुर से ही हैं। यदि पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो बिना पानी के तैरना सिखानेवाला ट्रेनिंग कोच ढूँढ कर दें।”