लखनऊ : शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 141.87 अंक टूटकर 59,463.93 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई निफ्टी 45.45 अंक गिरकर 17,465.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 82.74 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे हुए लापता, अभिनेता ने बॉम्बे हाईकोर्ट से मांगी मदद
आज के ट्रेडिंग सत्र में फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा , हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ तो 18 शेयर गिरकर बंद हुए।