लखनऊ। यूपी विधानसभा में समाजवाद पर बहस को लेकर सपा ने वॉकआउट किया है। बीते दिनों सीएम योगी के समाजवाद को लेकर दिए गए बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष से सवाल किया था, जिस पर योगी आदित्यनाथ की अनुपस्थिति में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि योगी ने समाजवाद पर अपने विचार प्रस्तुत किए थे और इसके लिए उन्होंने संविधान का हवाला नहीं दिया था। हम संविधान का आदर करते हैं। खन्ना के जवाब से सपा प्रमुख अखिलेश यादव संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।

यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड का शूटर अरमान ने सासाराम कोर्ट में किया सरेंडर

इससे पहले अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि नेता सदन ने किसकी स्पीच का हिंदी अनुवाद करके समाजवाद की परिभाषा हमें समझाई। इस पर सुरेश खन्ना ने उन्हें जवाब भी दिया लेकिन जवाब से अखिलेश संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद सपा के विधायक सदन से बाहर चले गए और स्पीकर ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *