लखनऊ : यूपी STF ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के मददगार अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम के अधिकारी आंख मूंदकर घातक असलहों को क्लीयरेंस दे रहे थे। STF ने इसका खुलासा शुक्रवार को एयरपोर्ट के तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम विद्याधर बी. पचौरे से पूछताछ में किया है।
यह भी पढ़ें : UP में अलर्ट मोड पर पुलिस, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की नज़र
STF सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी अगस्त 2016 में स्लोवेनिया से प्रतिबंधित बोर की ब्लॉजर राइफल लेकर आया था। जांच के वक्त उसने बताया था कि बैगेज में राइफल नहीं, सिर्फ उसके बैरल हैं। इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने रसीद तक नहीं देखी और उसे जाने दिया। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी के असलहों को क्लीयरेंस देने वाले असिस्टेंट कमिश्नर ने एसटीएफ की पूछताछ में इस चूक को खुद स्वीकारा है। बतादें इससे पहले भी वह ग्लॉक पिस्टल समेत कुछ अन्य असलहे भी ला चुका है। अब इस मामले में STF ने दिल्ली पुलिस के दो पूर्व ACP को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। जिनकी भूमिका उसकी लाइसेंस दिल्ली के पते जारी होने में रही है।