लखनऊ: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 451 अंकों की तेजी के साथ 60,266 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127 अंकों के उछाल के साथ 17,718 अंकों पर बंद हुआ है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार होली की छुट्टी के चलते बंद रहेंगे बुधवार को बाजार खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें : रिलीज हुआ ‘भोला’ का धांसू ट्रेलर, दमदार रोल में नजर आएंगे अजय-तब्बू
आज अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 में तेजी रही। आज के कारोबारी सत्र में रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों के इंडेक्स को छोड़ दें तो सभी सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, ONGC, NTPC, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और TCS समेत निफ्टी-50 के 39 शेयरों में तेजी रही। वहीं ब्रिटानिया, टाटा स्टील, JSW स्टील, हिंडाल्को, LT, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा समेत निफ्टी के 10 शेयरों में गिरावट रही।