लखनऊ : टेक्नो ने अपने नए फोन Tecno Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10 Pro को कुछ दिन पहले ही MWC 2023 में पेश किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है, हालांकि कीमत को लेकर अभी भी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें : सपा ने प्रदेश में 5 जिलाध्यक्ष किए नियुक्त, ट्वीट कर दी जानकारी
Tecno Spark 10 Pro में एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 के अलावा 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU और 8 जीबी LPDDR5 रैम है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस AI है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में टाईप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।