लखनऊ: जिला पंचायत द्वारा कुश्मौरा परसपुर लिंक मार्ग पर खड़ंजा लगाने का काम आज से शुरू कर दिया गया. यह मार्ग लगभग 25 वर्ष से कच्चा बना हुआ था. जिसमें लोगों को आने जाने बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. बरसात के सीजन में पूरे खड़ंजे पानी भर जाता था जिसकी वजह से पूरा मार्ग बाधित हो जाता था.
आज इसका उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी ने व सदय जिला पंचायत अमरेंद्र भरद्वाज ने पूजा अर्चना कर व नारियल तोड़कर किया.

इस मौके पर श्री द्विवेदी ने उपस्थित गाँव के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस खड़ंजा मार्ग बनाये जाने का श्रेय दोनों गाँवों की जनता को जाता है. अगर आप लोगों ने अमरेंद्र भारद्वाज को जीता कर जिला पंचायत न भेजा होता तो शायद यह हम लोगों के लिए संभव नहीं होता।

इस मौके पर कुशमौरा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, परसपुर प्रधान प्रतिनिधि मातादीन, मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, राजीव त्रिवेदी, सर्वेश वाजपेयी, विवेक गौतम, मनोज कश्यप मौजूदा बी. डी. सी, मदन लाल पूर्व बी. डी. सी.,कृपा शंकर दीक्षित सहित दोनों गाँवों के तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे. इस कच्चे मार्ग पर खड़ंजा लगवाए जाने से दोनों गाँवों के लोगों में ख़ुशी की लहार दौड़ पड़ी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *