लखनऊ : यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर नेताओं की सियासी मुलाकातें शुरू हो गई हैं। जिसने कई पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सियासी हलचल के बीच अब एक बार फिर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें : UP Politics : सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर तंज, कही बड़ी बात
आपको बतादें, बीएसपी सांसद रितेश पांडेय और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक तस्वीर सामने आई है। जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की, पिता राकेश पांडेय की तरह ही रितेश पांडेय भी BSP छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं। तस्वीर में अखिलेश यादव और सांसद रितेश पांडेय एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बतादें, बीएसपी सांसद के पिता राकेश पांडेय सपा के विधायक हैं। 2022 के चुनाव से पहले राकेश पांडेय बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। जबकि रितेश पांडेय यूपी के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से BSP सांसद हैं।