Stock Market : मंगलवार की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन राहत की सांस लेने वाला रहा। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 346 अंक की बढ़त के साथ 57,960 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 129 अंकों की बढ़त रही। यह 17,080 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट रही।
यही भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची के साथ पड़ोस के ‘अंकल’ ने किया दुष्कर्म
आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। केवल ऑयल एंड गैस ऐसा सेक्टर है जिसके स्टॉक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है। तेजी के आलम ये रहा कि निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 44 शेयरों में तेजी रही। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो केवल 4 गिरकर बंद हुए। आज अडानी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.77 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।