लखनऊ : बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। हर मोर्चे पर पार्टी को मजबूती देने के लिए तमाम बड़े नेता चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा की, पार्टी निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जीत के मंत्र के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, ऐसे में जहां चुनाव जीतने के लिए अनुकूल परिस्थिति होगी वहां मुस्लिम प्रत्याशी को भी टिकट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त ने कर दी युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज
बतादें, मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि निकाय और सहकारिता चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100 बूथ पर 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि सपा ने निकाय चुनाव को टालने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया, लेकिन योगी सरकार के प्रयास से ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराए जाएंगे।