टेक्नोलॉजी : टेक कंपनी शाओमी ने आज फैन फेस्टिवल में दो 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें रेडमी 12C और रेडमी नोट 12 शामिल है। भारतीय बाजार में उतारे गए दोनों फोन ब्रांड की नंबर सीरीज में नया एडिशन है। कंपनी ने दोनों 4G स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। रेडमी 12 C के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक की मौत-तीन घायल
रेडमी नोट 12 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 12 आइस ब्लू, लूनर ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन की सेल सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। रेडमी नोट 12 4G में सेल्फी स्नैपर के लिए स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मिलता है। वहीं रेडमी 12C में वॉटरड्रॉप नॉच, सेफ्टी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।