उन्नाव : विकास खण्ड पुरवा में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संवेदीकरण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का आयोजन ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी की उपस्थिति में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों की पच्चीस मेधावी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Lucknow: युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू में जुटी पुलिस 

इस दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने सभी को सम्बोधित करते हुए सभी बच्चियों को नियनित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। संतोष श्रीवास्तव ने मेधावी छात्राओं की भी जमकर प्रशंशा की। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महामंत्री रजनीश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटियों की प्रति सकारात्मक सोच को समाज के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा की, जब देश की हर एक बच्ची पढ़-लिखकर आगे बढ़ेगी तब भी आगे बढ़ेगा।

इस कार्यक्रम में पांच महिला शिक्षिकाओं पूर्णिमा दुबे, किरण सिंह, सुरेखा देवी, शिप्रा शुक्ला, असना फातिमा को सम्मानित करने के साथ ही 10 आंगनवाडी कार्यकर्ती एवं 10 महिला समूह के सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। दौरान वहां उपस्थित दो सौ अधिक लोगों ने तालियां बजाकर सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी आलोक अवस्थी द्वारा किया गया

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *