लखनऊ : यूपी में कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी आई है। पिछले 18 दिनों में 840 से ज्यादा केस सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 640 के पार पहुँच गई है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस गौतमबुद्ध नगर जिले 65 केस, लखनऊ में 15 और गाजियाबाद में 14 केस मिले हैं। इसके अलावा सीतापुर में 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 82 कोरोना संक्रमित रिकवर भी हुए है। 24 घंटे में कुल 40 हजार 341 सैंपल की जांच हुई हैं।
यह भी पढ़ें : जुदा हुई राहें: मंत्री दयाशंकर सिंह ने पत्नी स्वाति सिंह से तलाक पर तोड़ी चुप्पी
एक्सपर्ट बोले – ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत:-
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि यह समय ज्यादा सतर्कता बरतने का हैं। कोरोना के मामलों अचानक से तेजी आई हैं। इसके पीछे बड़ा कारण मौसम में बदलाव हो सकता हैं। इसलिए सभी को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा की, मास्क जरूर लगाए और भीड़- भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतर के लिए कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार है।