COVID : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 163 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में 47, लखनऊ में 24, वाराणसी में 14, गाजियाबाद में 13 नए केस मिले हैं। वहीं, 85 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 718 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : महिला कंडक्टर से बदसलूकी, बसों का संचालन ठप
लखनऊ के KGMU के पल्मोनरी विभाग के प्रमुख डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। संक्रमित मरीजों में मामूली लक्षण हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में जुकाम-बुखार, बदन दर्द, गले मे खराश जैसे लक्षण हैं। कुछ में दिक्कत बढ़ने में ब्रीथलेसनेस की समस्या भी देखी जा रही है। हालांकि, पैनिक होने जैसी बात नही हैं। लेकिन सभी को ज्यादा साबधान रहने की जरुरत है। मास्क लगाकर बाहर निकालें और ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने बताया की, बुजुर्ग, बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। वायरस अभी भी मौजूद हैं और खुद को बदल रहा है।किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती हैं।