लखनऊ: अपने बेटे उमेश पाल की हत्या से आहत उनकी मां शांति पाल ने यूपी सरकार की इस केस में की जा रही कार्रवाई पर गम्भीर सवाल उठाये हैं। बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि अतीक अहमद जंगल का शेर है और बिना उसके खात्मे के हमारे साथ इन्साफ नहीं हो सकता है। अतीक की मां शांति पाल ने कहा कि आज मेरे बेटे और उसके साथ दो और लोगों की हत्या को 50 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई के नाम पर केवल छोटे गुर्गों को गिरफ्तार कर अपना पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि अतीक का पूरा परिवार आरोपी है लेकिन पुलिस उन्हें छू भी नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि हम इन्साफ के लिए लड़ रहे हैं और इसमें मेरे बेटे के साथ मारे गए दोनों गनर भी मेरे बेटे की तरह ही थे। इन तीनों केस में हम अतीक के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे।
बताते चलें कि अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज कोर्ट मे पेश करने के लिए लाया जा रहा है। जिसमे पुलिस कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल करेगी। बुधवार को अतीक की मां शांति पाल काफी गुस्से में दिखीं। उन्होंने साफ़तौर पर कहा कि जब तक अतीक जिन्दा है उन्हें इन्साफ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अशरफ राजू पाल हत्याकांड में बरी हो चुका है, जबकि वो साजिश भी जेल में रची गई थी। अपराधियों के ठिकाने से बड़ी तादात में असलहे और कैश मिला है, इसके बावजूद अभी तक किसी तरह की कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है।