लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 758 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 2579 पहुंच गई। जिसके बाद आज से सहारनपुर, अयोध्या में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, मास्क नहीं लगाने पर किसी जुर्माने का अभी प्रावधान नहीं किया गया है। बुधवार से लखनऊ में मास्क के लिए डीएम ने गाइडलाइन जारी की थी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: मायावती ने चला मुस्लिम कार्ड, मेयर पद पर बसपा ने दिया शाहीन बानो को टिकट
आपको बतादें, अयोध्या में एक सप्ताह में 21 संक्रमित मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। सहारनपुर में 23 दिन में 48 संक्रमित मरीज मिलने पर बिना मास्क अस्पतालों में मरीजों की ‘नो एंट्री’ हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है की, कोरोना के मामलों में तेजी आई है। सतर्कता बेहद जरूरी हैं।