लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत के 16वार्डो के सदस्यो पदो के लिये भाजपा,सपा समेत 59प्रत्याशियो ने नामाकंन किया।वार्ड न०-10 से भाजपा प्रत्याशी अल्का द्विवेदी जो कि वरिष्ठ समाजसेवी आशीष द्विवेदी की पत्नी ने पर्चा भरा,वो घर कि रसोई छोड़कर अब अपनी महिलाओ की टोली की साथ घर-घर जाकर वोट मांग रही है।वार्ड न०-12 से भाजपा से युवा हिमांशु तिवारी ने सदस्य पद के लिये नामाकंन किया है,वो अधिवक्ता होने के साथ समाजसेवा में सक्रिय रहते है।नामाकंन करने के बाद हिमांशु तिवारी भी देर शाम युवाओ की टोली के साथ अपने वार्डो में रहने वाले मतदाताओ के घर पहुंचकर केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियो को गिनाकर अपने लिये वोट मांगे।
वार्ड न०-14 से जुझारू व कर्मठ प्रत्याशी मनीष तिवारी ने भाजपा से सदस्य पद के लिये पर्चा भरा है,मनीष पिछली पंचवर्षीय में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके है ओर जनहित के कार्यो में बढ चढकर हिस्सा लेते है।देर शाम मनीष ने भी अपने समर्थको के साथ मतदाताओ के घर-घर जाकर अपने लिये वोट मांगे।वार्ड न०-10 से सपा से सदस्य पद के प्रबल दावेदार नितुल शर्मा की पत्नी अंकिता शर्मा का टिकट कटा तो बगावत करते हुये उन्होने अपनी पत्नी अंकिता को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा भराकर चुनाव मैदान में जीत के लिये ताल ठोकी है।