लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के अचलीखेड़ा गांव के बाहर से गुजरी इंदिर नहर के बैराज में सोमवार की सुबह एक अधेड़ का शव उतराता देख ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो की मदद से अधेड़ के शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई। मौके पर पहुंचे जगन्नाथ निवासी लौगांखेड़ा थाना पीजीआई ने मृतक की पहचान अपने पिता बरसाती(50वर्ष) के रूप में करते हुये बताया वो काफी समय से मानसिक रूप से कमजोर व मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थे।
वो बीते क ई वर्षो से मोहनलालगंज के मऊ गांव में रह रहे थे,बीते शनिवार की सुबह घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटे थे,काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नही चल सका था,आशंका है नहर के किनारे शौच करते वक्त मिर्गी आने से पानी में गिरकर उनकी मौत हो गयी होगी। मृतक अधेड़ की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।