Sensex : आज यानी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार फ्लैट बंद हुआ है। सेंसेक्स 22.71 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 59,655.06 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स महज 0.40 अंक टूआ और 17,624.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। रुपया भी सात पैसे की कमजोरी के साथ 82.10 रुपये (अस्थायी) पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : मां पामेला के अंतिम संस्कार पर हंसते नजर आए उदय चोपड़ा, ट्रोल्स ने लगा दी क्लास
आज के ट्रेड में आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस के सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरकर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयर तेजी के साथ तो 16 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी के साथ और 26 गिरकर बंद हुए। आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 264.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 43000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।