नेशनल डेस्क : शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी एनटीए जेईई स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके लिए परीक्षार्थी को अपने के एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट देखना होगा।

ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्‍टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर
स्‍टेप 3: अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्‍स दर्ज करें
स्‍टेप 4: आपका जेईई मेन रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर ले
स्‍टेप 5: अपनी रिजल्‍ट का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें

ये भी पढ़े :- UP Nikay Chunav 2023: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक…

आपको बता दें कि, 06 से 15 अप्रैल, 2023 को एनटीए की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 को दो परीक्षाएं कराई गयी थी। इन परीक्षाओं में तकरीबन 9.4 लाख उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवार अब जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बाकी की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *