हेल्थ डेस्क : नवजात शिशुओं को काजल लगाए जाने की भारत में सदियों से परंपरा रही है। बच्चे को काजल लगाना यहाँ के रीती – रिवाज में भी शामिल है। लोगों का अंधविश्वास है की काजल लगाने से बच्चे को नजर नहीं लगती है और दूसरी तरफ उसकी आँखे भी बड़ी होती है। लेकिन मेडिकल और वैज्ञानिको की मानें तो नवजात बच्चों की आँखों के लिए काजल बहुत नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते है काजल लगाना किस तरफ से नुकसानदेह हो सकता है।
काजल लगाने से हो सकते है ये नुकसान
इन दिनों बाजारों में कैमिकल युक्त काजल आ रहे है। ये काजल बच्चों की आँखों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकते हैं। क्योंकि , छोटे बच्चे की आँखे बेहद नाजुक होती है। डॉक्टर्स की माने तो , सही मायने में बच्चों को काजल लगाना ही नहीं चाहिए। काजल में काफी अधिक मात्रा में लीड पाया जाता है, जो आंखों के जरिए जाकर शरीर के अन्य हिस्से में पहुंचता है और मस्तिष्क व बोन मैरो से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़े :- Lucknow : B.B.A.U. के छात्रों ने की नई खोज, बनाया खुद से रिपेयर होने वाला बैक्टीरियल कंक्रीट….
काजल लगाने से हो सकती है दिक्क़ते
– आँखों में हो सकता है केमिकल कंजेक्टिवाइटिस
– आंखों में इंफेक्शन होना
– आंखें लाल हो जाना
– आंखों से लगातार पानी आना
– आंखें चिपकने जैसी समस्याएं
– कॉर्नियल अल्सर
– आंखें लाल पड़ने
– आंखों में दर्द की समस्या हो सकती है
– बच्चों को फुंसी, रैशेज और जलन हो सकती है महसूस