उन्नाव (पुरवा) : निकाय चुनाव के मतों की गणना पूरी हो चुकी है। नतीजे भी आ चुके हैं। उन्नाव में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया, वहीं भाजपा ने नगर पालिका की एक सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी भले ही मेयर की सभी 17 सीटें जीतने में कामियाब रही हो, लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायत में उसे निर्दलीय प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत पुरवा से निर्दलीय प्रत्याशी रेनू गुप्ता ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 399 वोटों से जीत हांसिल की। पुरवा उन्नाव से दूसरी बार चेयरमैन बनकर रेनू गुप्ता ने इतिहास रच दिया है।
3 नगर पालिका पर विजयी प्रत्याशी विजय हासिल की:-
– उन्नाव नगर पालिका स्वेता मिश्रा बीजेपी ।
– गंगाघाट नगर पालिका कौमुदी पांडेय निर्दलीय ।
– बांगरमऊ राम जी गुप्ता निर्दलीय ।
16 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी:-
1 रसूलाबाद: निर्दलीय गजाला अंसारी
2 फतेहपुर: 84- भाजपा मिथलेश कुमार
3 पूरवा : निर्दलीय रेनू गुप्ता
4 मौरावा: निर्दलीय विवेक सेठ
5 न्योतनी : भाजपा ओम प्रकाश
6 ऊगू: निर्दलीय अनीता
7 औरास: निर्दलीय राकेश
8 हैदराबाद: निर्दलीय बृज किशोर
9 कुरसठ: निर्दलीय अब्दुल रईस
10मोहान: निर्दलीय समरजीत
11 बीघापुर: निर्दलीय सुशील
12 सफीपुर: निर्दलीय गरिमा बाजपेई
13 गंजमुरादाबाद: निर्दलीय रूबी खातून
14 भगवंत नगर: भाजपा आशीष शुक्ला
15 नवाबगंज: निर्दलीय दिलीप लस्करी
16 अचलगंज: निर्दलीय लक्ष्मी वर्मा