लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष व यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। इसके अलावा वो मुमताज डिग्री कालेज, इस्लामिया डिग्री कालेज के सचिव व प्रबंधक के तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
सूत्रों की मानें तो मई 2021 में वकील जफरयाब जिलानी के सिर में चोट लगी थी। उनके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके बाद करीब दो साल पहले अचानक उनको ब्रेन हैमरेज हो गया। उनकी हालत गंभीर होने के बाद उनको आईसीयू में भी रखा गया था। अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी लगातार बड़ी ही मजबूती से मुस्लिम पक्ष की बात कोर्ट के सामने रखते थे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्श कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन बीते करीब दो सालों से बीमार रहने के बाद बुधवार को उनका निधन लखनऊ में हो गया।