लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच यूपी में मंगलवार को 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में सुबह करीब 4 बजे गरज के साथ हल्की बारिश हुई। राज्य के कई इलाकों में मंगलवार से गुरुवार के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ समेत इन तीन राशि वालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
बारिश होने और बादल छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकता है। आईएमडी (IMD) की मानें तो अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल (Purvanchal) के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। हालाँकि इसके बाद एक बार फीस गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान के दो से चार डिग्री तक ऊपर जाने की भी संभावना है।