लखनऊ (जीके न्यूज): नगर पंचायत मोहनलालगंज में पहली बार निकाय सरकार गठित हुई है। नगर पंचायत कार्यालय पर शनिवार को आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रथम अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित निर्दलीय राजेश कुमार रावत समेत 16 वार्डों के निर्वाचित सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।सभासद लक्ष्मी द्विवेदी, शालू गौतम, रजाना, सफीकुन निशा, पूनम, शशि यादव, हिमांशु तिवारी, हिमांशु सिहं, अखिलेश, अरूण कुमार, सुनील कुमार, राहुल यादव, रामसेवक सिहं, सतीश यादव, रियाजुद्दीन, सोनू शर्मा ने शपथ ली।

यह भी पढ़ें : Lucknow: सपा विधायक अभय सिंह के साले को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संध्या पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। जिससे इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके। शपथ ग्रहण समारोह उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में संपन्न किया गया। उन्होंने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार रावत ने कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगा और अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी सभासदो के साथ हवन पूजन कर पूर्व प्रधा‌न संध्या पांडे व प्रतिनिधि अजय पांडे(सत्यम) की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

यह भी पढ़ें : ”बिना किसी भेदभाव के होगा विकास कार्य” – नगर अध्यक्षा रेनू गुप्ता 

नगर पंचायत प्रतिनिधि अजय पांडे ने सफाईकर्मचारियो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सीओ मनीष राय ने चेयरमैन राजेश कुमार रावत समेत सभी सभासदो को पुष्प गुच्छ भेटकर बंधाई दी। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे भारी पुलिस फोर्स समेत पीएसी बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद रहें। इस दौरान एलआईयू इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और मुख्य गेट पर सघंन चेकिगं के बाद ही शपथ ग्रहण के लिये बने पंडाल के अंदर लोगो को प्रवेश दिया। इस मौके पर रिटायर्ड प्रधानाचार्य आर सी त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला सयोंजक अशोक तिवारी, वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, गोपाल शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, अकुंर द्विवेदी, भंसडा प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान अभय दीक्षित, आशीष द्विवेदी, सुनित द्विवेदी, इकबाल अहमद, दीपू सिहं, प्रवक्ता डी एस त्रिवेदी, शिव नारायण बाजपेयी समेत काफी सख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहें।

तेज आंधी व बारिश से गिरा शपथ ग्रहण का बना पंडाल, कई चोटिल:-
मोहनलालगंज नगर पंचायत के प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदो को शपथ दिलाने के लिये भव्य पंडाल लगाया था, एसडीएम ने जैसे ही अध्यक्ष व सभासदो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके कुछ देर बाद ही आयी तेज आंधी से पूरा पंडाल उड़ने लगा इस दौरान अफरा तफरी मच गयी और पंडाल के अंदर बैठे लोग इधर उधर भगाने लगे, कुछ ही देर में पूरा पंडाल तेज आधी में गिर गया, जिसके बाद हुयी‌ मूसलाधार बारिश के चलते सारे कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के अंदर सभागार में हुयें। पडांल गिरने से कई लोग चोटिल हो गये, जिन्हे मौके से अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गयी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *