लखनऊ: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब रामपुर पब्लिक स्कूल मामले में कोतवाली पुलिस ने करीब दो हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आपको बता दें सपा शासनकाल के दौरान साल 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रामपुर पब्लिक स्कूल को मान्यता दी गई थी। आरोप है की मान्यता प्राप्त करने के लिए दिए गए दस्तावेज फर्जी हैं। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख दी है।
यही भी पढ़ें : Health Tips: खाना खाने के बाद भी लग रही है भूख, तो हो जाएं सावधान!
मिली जानकारी के मुताबक, स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए दूसरे स्कूल का अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र लगाया गया था। इस मामले में सपा नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू तौफीक अहमद को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हालांकि, तौफीक अहमद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आपको बतादें, पुलिस ने दो हजार पन्नो की इस चार्जशीट को संदूक में बंद कर कोर्ट परिसर तक पहुँचाया। जिसके अवलोकन के बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख दी है।