Sensex : बीते चार दिनों की बढ़त के बाद आज एक बार फिर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 346 अंकों की गिरावट के साथ 62,622 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट के बाद ये 18,534 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली है।
यही भी पढ़े : लखनऊ: दबंगों से परेशान परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब ढाई फीसदी की गिरावट आई। एनटीपीसी, एसबीआई और रिलायंस के शेयरों को भी 2-2 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक और PSU बैंक में भी गिरावट रही। ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.26% टूटकर बंद हुआ। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसा गिरकर 82.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।