लखनऊ : भले ही यूपी के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था उसकी तत्परता और काम के लिए अफसरों की निष्ठा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हों पर जमनी हकीकत इससे कोसों दूर है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी पुलिस की गैर जिम्मेदाराना हरकत का एक और वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस द्वारा बिना किसी ठोस कारण के सीज की गई अपनी बाइक की जानकारी लेने के लिए थाने का चक्कर काट रहा है।

यह भी पढ़ें : Adipurush पर छत्तीसगढ़ में लगेगा बैन, फिल्म को लेकर केंद्रीय मंत्री ने CM बघेल से क्या कहा?

इस वीडियो में पीड़ित व्यक्ति बताता हैं की, चित्रकूट में उसका एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उसकी बाइक में आगे की नंबर प्लेट टूट गई। वहीँ एक्सीडेंट के दो दिन बाद भरवारा पुलिस द्वारा भरवारा क्रासिंग के पास उसकी बाइक को सीज कर लिया गया। पीड़ित ने वीडियो में बताया की, बाइक पर एक भी चालान नहीं है, पीछे की नंबर प्लेट भी लगी है। फिर भी पुलिस बाइक नहीं दे रही है। गाड़ी ना देने की वजह पूछने पर कुछ नहीं हो सकता कहकर बाहर निकाल दिया। पीड़ित व्यक्ति का कहना है पुलिस बात सुनने को तैयार नहीं है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *