Stock Market : शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई स्कोर बनाया है। आज सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ। निफ्टी ने भी 19,345 का लेवल टच किया। वहीं सेंसेक्स 486 अंकों की तेजी के साथ 65,205 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 133 अंकों की तेजी रही, यह 19,322 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : जनशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पुलिस, पत्रकार व समाजसेवी
आज के ट्रेड में एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, इंफ्रा, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर हरे निशान में तो 26 लाल निशान में बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 81.95 पर बंद हुआ।