Stock Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज कारोबार के दौरान 65,672 का लेवल छुआ। सेंसेक्स आज 274 अंकों की तेजी के साथ 65,479 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 19,434 का लेवल टच किया। निफ्टी में भी 66 अंकों की तेजी रही, यह 19,389 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : जानिए गंगाजल को कौन सी दिशा में रखना माना जाता है शुभ
आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई। इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में उछाल के साथ बंद हुए। जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
आज के ट्रेड में जहां मिड कैप सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट रही वहीं स्मॉल कैप सेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 11 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ तो 20 गिरकर बंद हुए।