Weather: राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी तेज बरसात रिकॉर्ड हुई। जबकि प्रदेश के पूर्वी इलाके में सामान्य बरसात रही। बरसात के चलते शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री के करीब रहा।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कुंभ राशिवालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, मिलेगा भाग्य का साथ
मौसम विभाग का कहना है कि, बारिश के बावजूद नमी की अधिकता की वजह से उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबक, अचानक से काले बादलों का डेरा आसमान में छा सकता है, जिस वजह से रुक-रुक कर वर्षा होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाली की खाड़ी से आती आद्र पुरवा हवा और पश्चिमी विक्षोभ के चलते चली पछुआ हवा के टकराने से मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। आने वाली 13 जुलाई तक अच्छी बरसात होगी। यह बारिश पूरे प्रदेश को भिगोएगी। 11 को पूरे प्रदेश में भारी बरसात होने के आसार बताए जा रहे हैं।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी:-
विभाग ने राज्य के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हाथरस, हाथरस, मथुरा, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर, बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।