UP: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी जातीय जनगणना कराओ, ओबीसी आरक्षण बचाओ सम्मेलन के दूसरे चरण का प्रारंभ रविवार को अयोध्या से कर दिया है। आयोध्या के बाद ये सम्मलेन 17 जुलाई को आजमगढ़, 20 जुलाई को गोरखपुर, 23 जुलाई को उरई और 30 जुलाई को वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस सामाजिक न्याय का हवाला देकर पिछड़ों एवं दलितों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इन सम्मेलन में जुटने वालों को जातीय जनगणना की जरूरत के बारे में समझाया जा रहा है। आपको बतादें, पहले चरण में मथुरा, कानपुर, बरेली, सहारनपुर, प्रयागराज में यह सम्मेलन किया गया था।