लखनऊ (जीके न्यूज): लखनऊ के नरही में स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बुधवार को वर्टिकल गार्डन का लोकार्पण किया गया। यह वर्टिकल गार्डन मुख्य प्रवेश गेट संख्या एक और डालीबाग प्रवेश गेट। संख्या दो पर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ( एनबीआरआई) के सौजन्य से लगाए गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा अजीत कुमार शासनी ने कहा कि भविष्य में भी संस्थान प्राणि उद्यान को सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर प्राणि उद्यान की निदेशिका अदिति शर्मा समेत एनबीआरआई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आकर्षक का केंद्र बना वर्टिकल गार्डन:-
प्राणि उद्यान में लगा वर्टिकल गार्डन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें चारों ओर छोटे-छोटे गमलों में पौधे लगे होने से ये गार्डन लोगों का ध्यान खींचता है । चिड़िया घर घूमने आने वालों के साथ ही राहगीर भी यहां खड़े होकर फोटो व सेल्फी लेते नजर आए।