मोहनलालगंज। रायबरेली डिपो की सरकारी बस गुरूवार को चारबाग से सवारियां भरकर रायबरेली जा रही थी, जैसे ही रोडवेज बस मोहनलालगंज कस्बा पहुंची ही थी कि अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके बाद चालक बस से नियंत्रण खो बैठा ओर सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद आगे जा रही दो कारो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद सड़क किनारे खड़े लोगो की चीख-पुकार के बाद ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस ने किसी तरह बस को तहसील गेट के सामने रोककर उसमें बैठी सवारियों को नींचे उतारकर दूसरी रोडवेज बस में बिठाकर गतव्य तक भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग चन्द्रप्रकाश निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई को राजगीरो की मदद से इलाज के लिये पुलिसकर्मी सीएचसी लेकर गये,जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को डाक्टर ने छुट्टी दे दी।वही बस की स्पीड धीमी होने से ब्रेक फेल होने के बाद बड़ा हादसा टल गया यदि बस की स्पीड तेज होती तो चपेट में आकर कई लोगो की जाने जा सकती थी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा था जिसके चलते सामने जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद दो कारो में टक्कर मार दी थी,दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में ले लिया गया,पीड़ित कार मालिको समेत घायल बुजुर्ग के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।