लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के पालन के लिये लखनऊ कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन पुलिस सोमवार को सक्रिय दिखी,स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के लिये 52सेकेंड के लिये राजधानी में ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया।मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने लाउडस्पीकर माइक सभांल कर अमर शहीदो के सम्मान में ट्रैफिक रोके जाने की अपील की तो ट्रको से लेकर चार पहिया व दो पहिया वाहन चालको ने अपने वाहन रोक दिये ओर वाहनो से बाहर उतर आये.
जिसके बाद इंस्पेक्टर समेत सभी उपनिरीक्षको व महिला पुलिसकर्मियों ने हाथो में तिरंगे झंडे लेकर राष्ट्रगान शुरू कराया, 52सेकेंड बाद राष्ट्रगान समाप्त होने पर ट्रैफिक को पुन:चालू किया गया,जिसके बाद सभी वाहन अपने गंतव्यो को रवाना हुये।इस दौरान स्थानीय दुकानदारो समेत कस्बावासी व स्कूली बच्चे भी राष्ट्रगान में शामिल हुये।राष्ट्रगान के समापन पर पुलिसकर्मियों व लोगो ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे भी लगाये।इस मौके पर एसएसआई बेचू सिहं यादव,उपनिरीक्षक दिलशाद चौधरी,विकास यादव,कप्तान सिहं समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहें।