लखनऊ: सीएम योगी आज मिशन रोजगार के तहत हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए | इस दौरान सीएम योगी ने राजधानी में खेल कोटे से यूपी पुलिस में सिपाही बने 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य और उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। कार्य्रक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे |प्रदेश के कुशल खिलाड़ियों को रोजगार मिला.सीएम योगी ने कहा कि भारत में आज उत्तर प्रदेश की छवि बदल गई है। जो व्यक्ति यहां कभी नहीं आया वो भी यहां की पुलिस पर भरोसा करता है।

आज चांद पर इतिहास रचेगा भारत, दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि अभी तक 500 के करीब नियुक्तियां पुलिस विभाग में खेल कोटे के तहत पारदर्शी प्रक्रिया से की जा चुकी हैं। अन्य विभागों में भी ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता हमारी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अभी तक 65 हजार युवक और महिला मंगल दल को खेल किट का वितरण किया गया है। इतना ही नहीं गाँव में प्रधानों को दिए जाने वाले बजट में ओपन जिम और खेल मैदान भी विकसित किये जा रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *