लखनऊ : आशियाना पुलिस और डीसीपी क्राइम की संयुक्त टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त एक आर्टिगा और चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर जेल भेज दिया हैं।
यह भी पढ़ें : UP पुलिस के सिपाही ने मांगी छुट्टी, कहा: शादी की उम्र निकल रही…
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीती पांच सितंबर को बंगला बाजार के भदरूख निवासी अजय सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 एनपी 0714) अज्ञात कार सवार युवकों ने चोरी कर ली थी । अजय ने आशियाना कोतवाली में चोरी का केस दर्ज करवाया था। पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही थी कि, इस बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर देवी खेडा मोड के पास से चोरी की कार बेचने जा रहे दो युवकों को दबोच लिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सोएब अख्तर और अबुसाद खान उर्फ अज्जू निवासी इटियाथोक बाजार थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा बताया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार, और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की हैं।
चोरों को पकड़ने में शामिल रही यह टीम:-
टीम में एसआई दीपक कुमार सिंह, राजेन्द्र वर्मा, अभय नारायण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र तिवारी, संदीप शर्मा व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, परशुराम रॉय, कांस्टेबल अजय तेवतिया, रिंकू कुमार, विशाल चौधरी, हितेश चौधरी, सचिन तोमर, राहुल पाण्डेय, हरिकिशोर शामिल रहें।