# अभियान के तहत नगर निगम ने 18 भैंसो को कांजी हाउस भेजा 

लखनऊ: शहर में संचालित हो रहीं अवैध डेयरी संचालकों पर अब शिकंजा सकता जा रहा है | डेयरी संचालकों द्वारा नालियों व सड़क पर गोबर व मूत्र बहाने के कारण सफ़ाई व्यवस्था में आ रही बाधा हो देखते हुए नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ.अभिनव वर्मा के नेतृत्व में टीम ने जोन 3 के अंर्तगत अभियान चला कर कुर्सी रोड ,शांकरपुरवा द्वितीय सहित आस पास क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध डेयरी हटाई गईं। इस अभियान के तहत डेयरी संचालकों की 18 भैंसों को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित ठाकुरगंज स्थित कांजी हाउस भेज दिया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल,प्रवर्तन दल और कैटल कैचिंग कर्मचारियों के आगे उनकी एक न चल सकी ।

Also Read : यूपी: विधान भवन की इमारत पर हेलीकॉप्टर से उतरे कमांडो, शुरू किया ऑपरेशन “गांडीव-वी’”

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि अवैध डेरी संचालकों द्वारा पशुओ को खाली प्लॉट पर बाँध कर अतिक्रमण किया गया था । गोबर सड़क पर बहाया जा रहा था,जिससे बारिश के महीने में मुख्य मार्ग बाधित होने के साथ ही आवागमन प्रभावित हो रहा था । इलाके में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना हुआ था | क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा इसकी शिकायत मिल रही थी । चेतावनी व नोटिस देने के बाद भी डेरी संचालकों की ओर से अवैध डेरी नहीं हटाई गयी थी | जिसके बाद यह कार्रवाई की गईं हैं ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *