मथुरा: सनातन धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को राधा अष्टमी व्रत रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन राधा रानी जी का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म में राधा जी को भगवान कृष्ण की प्रेमिका के रूप में जाना जाता है। इसी बीच मथुरा के बरसाना में बनाये जा रहे राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने के लिए आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ये दुर्घटना बरसाना के लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दौरान हुई। मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है। बताया जा रहा है की प्रयागराज की श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं।
राशिफल: इन राशियों पर होगी बप्पा की कृपा, धन लाभ के है संकेत….
महिला श्रद्धालु को उनके स्वजन व पुलिस सीएचसी ले गई। यहां उन्हें मृत घोषित किया गया। उधर, सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।