लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। सभी पार्टियां OBC, SC\ST व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना की मांग की है।

यह भी पढ़ें : नशा मानव जाति के विनाश का कारण बनेगा: बाबा उमाकांत जी

आपको बतादे, आज राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिलेश यादव गोमती नगर के डा.राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे। जहाँ उन्होंने डा. लोहिया की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जातीय जनगणना करवाने की मांग की। सपा अध्यक्ष ने कहा कि, जाति जनगणना होने से समाज जुड़ेगा और जिन जाति के लोगों को अभी तक उनका हक व सम्मान नहीं मिल सका है उन्हें उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना जरूरी है। इससे उन्हें वो हक मिलेगा जिसकी बात बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर करते थे। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि जाति आधारित जनगणना हमारे समाज को एकीकृत करेगी… सभी जातियों को अधिकार और सम्मान मिलेगा।”

https://x.com/GkNewsLive1/status/1712395804118327461?s=20

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *