लखनऊ: आज नशा मुक्त भारतअभियान के अंतर्गत विकसित भारत बनाने हेतु लखनऊ मे कौशल किशोर (केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार) ने अपने बेटे आकाश की पुण्यतिथि के अवसर पर नशा मुक्ति हाफ मैराथन दौड़ 2023 का आयोजन किया. यह आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त विश्व चैंपियन सुधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर महिलाबाद विधायक जया देवी कौशल जी, सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह जी, BKT विधायक योगेश शुकल व विधान परिषद् सदस्य पवन सिंह चौहान, विनय प्रताप सिंह जी जिला अध्यक्ष लखनऊ, अरुण सिंह गप्पू जी पूर्व अध्यक्ष बीकेटी, श्री सुधांशु सिंह जी मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज, देवेंद्र सिंह जी प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनलालगंज, ललित शुक्ल प्रधान (भसंडा), सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर, विजयपाल सिंह जी, अभिषेक रावत जी जिला पंचायत सदस्य, छोटेलाल रावत जी, पवन सिंह जी गोसाईगंज, राहुल सोनी जी, राम मनोहर जी, गुड्डू रंगीला पासवान, राजकुमार जी, एवं समस्त सम्मानित कार्यकर्ता और मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मिलित हुए.
नशा मुक्ति हाफ मैराथन में पहले नंबर पर प्रिंस ( सहारनपुर), दूसरे नंबर पर दिनेश (हाथरस) व तीसरे नंबर पर बलराम लखनऊ ने विजय हासिल की.