लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर त्यौहार आते ही प्याज के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा हैं. मंडियों में सब्जियों के रेट में कोई कमी नहीं आ रही हैं. मंडी में क्षेत्रीय किसानों की सब्जियां आने के बाद भी दाम कम नहीं होने के नाम नहीं ले रही हैं. बीते कई दिनों से धनिया, मिर्चा, अदरक और लहसुन के दाम आसमान छूं रहे हैं. इसी बीच अब राजधानी में प्याज आंसू निकालने लगा है.पहले 30-40 रुपये किलों बिकने वाला प्याज अचानक से 70-80 रुपये किलों बिकने लगा हैं.
मंहगाई से किचन का बजट संभालना मुश्किल…..
महिला खरीददारों का कहना हैं कि अभी तक प्याज के दाम बजट में थे तो ऊपर नीचे करके इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अचानक से प्याज से दाम दोगुने बढ़ जाने से किचन का बजट और खाने का स्वाद फीका पड़ गया हैं. मंहगाई डायन की वजह से घर का बजट गड़बड़ा गया हैं.
राजधानी में सब्जी की रेट लिस्ट ….