लखनऊ: लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के नौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें सात शिक्षक उन्नाव जिले के थे। उत्कृष्ट कार्य पर सभी शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित होने का मौका मिला। उपशिक्षा निदेशक अजय सिंह ने सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें :सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबक, रविवार देर शाम चले इस सम्मान समारोह में उपशिक्षा निदेशक अजय सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ऐसे ही शिक्षक काम करें उन्हें अपने आप में अच्छी अनुभूति होगी। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह एक अच्छा मौका है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में गंगारतन, ज्योति गुप्ता, मनवीर, वीरेंद्र, प्रमोद कुमार परीक्षा के सहयोगी नोडल प्रदीप वर्मा, अखिलेशचंद्र शुक्ल, औरास के इम्तियाज हुसैन, पुरवा से आलोक अवस्थी को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मनित किया गया। वहीं परीक्षा में पांच से अधिक चयनित बच्चों वाले स्कूलों के शिक्षकों में गंगारतन, ज्योति गुप्ता, मनवीर, वीरेंद्र और प्रमोद कुमार शामिल हैं।