लखनऊ: त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर महंगाई डायन ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। मंहगाई के इस दौर में यदि आप भी प्याज के बढ़ते दामों से परेशान है तो, आपके लिए एक राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने लोगों को मंगाई से राहत देने के लिए शहर में सस्ते सरकारी प्याज का वितरण शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, दाम नियंत्रित होने तक प्रतिदिन 25 रुपये प्रति किलो की दर से शहर में पांच स्थानों पर प्याज वितरित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, प्रत्येक स्थान पर लगभग सात से दस क्विंटल प्याज बेचा जाएगा। गौरतलब है कि, प्याज के दाम बढ़ने का मुख्य कारण कम उत्पादन और कम आयात है।
आज इन पांच जगहों पर बांटा जा रहा है प्याज…
आपको बता दें कि, आज शहर के केंद्रीय भवन अलीगंज, जवाहर भवन, सरोजनीनगर ईएसआईसी हॉस्पिटल, विकासनगर सेक्टर-5 में पोस्ट ऑफिस के पास, NCCF के बी 79 महानगर कार्यालय के सामने सस्ते दामों में प्याज बेंचा जा रहा है।