UP : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा, जो एक दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान योगी सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। बजट के साथ सरकार कई बिल भी पास कर सकती है। इस संबंध में चर्चा के लिए आज अयोध्या में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Horoscope: मिथुन समेत इन तीन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल
आपको बतादें, सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों की जायजा लेंगे। इसके बाद रामकथा पार्क पहुंचेंगे और अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के साथ ही रामलला के दर्शन भी करेंगे। बाद में कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। साथ ही दर्जनभर प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी, जिसमे विकास कार्यों में तेजी के साथ महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई प्रस्ताव हो सकते हैं। इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं।