Lucknow: अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि, अयोध्या के सभी मेलों को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कुल 14 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें : The Archies: स्टार किड्स के शानदार अभिनय के साथ The Archies का ट्रेलर रिलीज
कैबिनेट बैठक में बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने, हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतीय करण करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही योगी कैबिनेट ने, प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव, अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी दी है। वहीं, ड्रोन पॉलिसी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव,शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव और मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी दी है।